Ramcharitmanas । संक्षिप्त मानस कथा (Manu and Satrupa Mythology) । SriRamJanmBhumi
🚩🚩🚩जय श्री राम🚩🚩🚩
#संक्षिप्त_मानस_कथा
This is the time when #Manu and #Satarupa were doing penance for Parambrahma. After doing penance for many years, Shankarji himself said to Parvati that Brahma, Vishnu and I came to Manu Satarupa many times to offer blessings
(बिधि हरि हर तप देखि अपारा, मनु समीप आये बहु बारा) and said that whatever You want to ask, ask; But Manu Satarupa had to ask for Parambrahma himself as a son, then how could he ask #Shankar, #Brahma and #Vishnu from him?
Our Lord Shri Ram is omniscient. They automatically know the desire of the devotee’s heart. When 23 thousand years have passed, the radio (आकाशवाणी) is created by Lord Shri Ram-
प्रभु सर्वग्य दास निज जानी,
गति अनन्य तापस नृप रानी।
माँगु माँगु बरु भइ नभ बानी,
परम गँभीर कृपामृत सानी॥
When #ManuSatarupa hears this Akashvani, his heart becomes elated and when #Parambrahma #Rama himself appears, praising him, Manu and Satarupa say-
सुनु सेवक सुरतरु सुरधेनू,
बिधि हरि हर बंदित पद रेनू।
सेवत सुलभ सकल सुखदायक,
प्रणतपाल सचराचर नायक॥”
That is, those whose feet are worshiped, Hari and Hara i.e. Brahma, Vishnu and #Mahesh all three, and whose nature is praised both by virtue and virtue: what should they ask for?
By mentioning this, #Tulsidas has also advised those who worship Rama only to be formless, who worship only Rama.
#Ram #Ramayana #RamMandir #Ayodhya #SriRamJanmBhumi #Hinduism #HinduMythology
यह बात उस समय की है जब मनु और सतरूपा परमब्रह्म की तपस्या कर रहे थे। कई वर्ष तपस्या करने के बाद शंकरजी ने स्वयं पार्वती से कहा कि ब्रह्मा, विष्णु और मैं कई बार मनु सतरूपा के पास वर देने के लिये आये
(“बिधि हरि हर तप देखि अपारा, मनु समीप आये बहु बारा”)
और कहा कि जो वर तुम माँगना चाहते हो माँग लो; पर मनु सतरूपा को तो पुत्र रूप में स्वयं परमब्रह्म को ही माँगना था, फिर ये कैसे उनसे यानी शंकर, ब्रह्मा और विष्णु से वर माँगते?
हमारे प्रभु श्रीराम तो सर्वज्ञ हैं। वे भक्त के ह्रदय की अभिलाषा को स्वत: ही जान लेते हैं। जब २३ हजार वर्ष और बीत गये तो प्रभु श्रीराम के द्वारा आकाशवाणी होती है-
प्रभु सर्वग्य दास निज जानी, गति अनन्य तापस नृप रानी।
माँगु माँगु बरु भइ नभ बानी, परम गँभीर कृपामृत सानी॥
इस आकाशवाणी को जब मनु सतरूपा सुनते हैं तो उनका ह्रदय प्रफुल्लित हो उठता है और जब स्वयं परमब्रह्म राम प्रकट होते हैं तो उनकी स्तुति करते हुए मनु और सतरूपा कहते हैं-
“सुनु सेवक सुरतरु सुरधेनू, बिधि हरि हर बंदित पद रेनू।
सेवत सुलभ सकल सुखदायक, प्रणतपाल सचराचर नायक॥”
अर्थात् जिनके चरणों की वन्दना विधि, हरि और हर यानी ब्रह्मा, विष्णु और महेश तीनों ही करते है, तथा जिनके स्वरूप की प्रशंसा सगुण और निर्गुण दोनों करते हैं: उनसे वे क्या वर माँगें?
इस बात का उल्लेख करके तुलसीदास ने उन लोगों को भी राम की ही आराधना करने की सलाह दी है जो केवल निराकार को ही परमब्रह्म मानते हैं।
For More:
Contact us on YouTube, Facebook, Instagram, Twitter, Pinterest and Tumblr @SriRamJanmBhumi